संतोष ठाकुर/ तखतपुर । आनंद रूप तिवारी को तखतपुर एसडीएम का स्वतंत्र प्रभार प्राप्त हुआ। वह तखतपुर के प्रथम एसडीएम के रूप में आज से नियुक्त हुए। इसके पूर्व वह कोटा एसडीएम थे और तखतपुर में प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। एसडीएम श्री आनंद रूप तिवारी ने कहा कि अब राजस्व से जुड़े सभी मामले तखतपुर में ही निपटाए जाएंगे। भू-अर्जन, डायवर्सन, अपील सहित जिन सभी राजस्व मामलों के लिए लोगों को कोटा की दौड़ लगानी पड़ती थी। वह अब खत्म होगी साथ ही नगर में प्रशासनिक कसावट लाई जाएगी और बेजा कब्जा सहित अन्य सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
तख़तपुर के प्रथम एसडीएम बने आनंदरूप तिवारी
