संतोष ठाकुर/ तखतपुर। हिंद की चादर के नाम से मशहूर सिख धर्म के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 वां जन्मोत्सव आगामी 24 एवं 25 अप्रैल को संपूर्ण छत्तीसगढ़ के सिख समाज के द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में भव्य और वृहद रूप से मनाया जाएगा ।जिसकी तैयारी के संबंध में आज तखतपुर गुरुद्वारा में राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा सहित अध्यक्ष गुरु सिंघ सभा स्टेशन रोड रायपुर, निरंजन सिंह खनूजा संयोजक छत्तीसगढ़ समाज ,सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ,तेजिंदर सिंह होरा ,मनजीत सिंह सलूजा, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह खनूजा आदि उपस्थित हुए और संपूर्ण छत्तीसगढ़ में एक विशाल यात्रा निकाले जाने के संबंध में चर्चा की।तखतपुर सिख समाज द्वारा भी कई अन्य विषयों पर सुझाव दिया गया। जिसका तत्काल पालन करते हुए उसे कार्यक्रम की रूपरेखा में जोड़ा गया। गुरु तेग बहादर सिंह जी के 400 वां जन्मोत्सव पर निकलने वाली संपूर्ण छत्तीसगढ़ की यात्रा 14 अप्रैल को तखतपुर पहुंचेगी।
श्री गुरु तेग बहादुर का 400 वां जन्मोत्सव की तैयारी
