- 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित मानस सम्मेलन मे 25 मानस परिवारों द्वारा दी जायेगी प्रस्तुति
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत हरदीभाठा में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय मानस सम्मेलन का आज गुरूवार को विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया है। छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य के साथ यह कलश यात्रा ध्वज लेकर श्री रामजानकी मंदिर हरदीभाठा से होते हुए मैनपुर पहुंची जहां से मुख्य बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, वन परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर वापिस हरदीभाठा सम्मेलन स्थल पहुंची जहां भगवान श्रीराम चन्द्र एवं गांव के देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर मानस सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। ग्राम हरदीभाठा में तीन दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन धुमधाम के साथ किया जाता है और इस मानस सम्मलेन में मानस गान करने प्रदेश के नामचिंन समितिया व मानस मंडलिया पहुचती है, तो वही प्रतिदिन हजारों श्रध्दालुओ की भींड लगती है, जिनके लिए प्रसाद एंव विशाल भंडारा का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया जाता है जिससे पुरा गांव व आसपास क्षेत्र का माहौल धार्मिकमय हो जाता है, ग्राम हरदीभाठा में मानस सम्मेलन को लेकर पुरे ग्रामवासी जोरशोर से तैयारी में जुटे हुए है और गांव का माहौल किसी त्यौहार से कम नही लग रहा है, आज 25 फरवरी गुरूवार को शाम कलशयात्रा व पुजा अर्चना कर मानस सम्मेलन का शुभारंभ विधिवत किया जायेगा। ग्राम हरदीभाठा के ग्रामीणों ने तीन दिवसीय मानस सम्मलेन का आयोजन 26 फरवरी से 28 फरवरी तक किया है जिसमें प्रदेशभर के प्रसिध्द 25 मानस परिवारों के द्वारा मानस गान किया जायेगा इस तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया, इस दौरान कलश यात्रा में अध्यक्ष धनसाय सोनवानी संरक्षक ग्राम के वरिष्ठ लालाराम पटेल, दीनदयाल पटेल, झगरूराम साहू, महेन्द्र पटेल, रामसाय निमर्लकर, राजकुमार सोनवानी, खुशीराम साहू, पंचम पटेल, जीवन पटेल, खगेश्वर साहू, रामजी साहू, लालाराम साहू, योगेश शर्मा, रमेश ठाकुर, महेश कश्यप, शालिक राम पटेल, गजेन्द्र यादव, नरेन्द्र साहू, यातिराम पटेल, डोमार पटेल, महेन्द्र पटेल, शेखर पटेल, जशवंत साहू, चैतन पटेल, दिनेश जगत, जशवंत साहू, पिताम्बर साहू, ईश्वर पटेल, सुनील पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।