- अपनी मर्जी से आने-जाने की सुविधा मिली, सहारे की भी जरूरत नहीं पड़ती
रायपुर : मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल ने रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम जवाई बांधा के दिव्यांग श्री सनत कुमार साहू का जीवन आसान बनाया है। विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर श्री सनत को यह मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल माना में गत वर्ष आयोजित कार्यक्रम में प्रदान की गई थी। उन्हें समाज कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय योजना के यह वाहन प्रदाय किया गया। उन्हें एलिम्को कंपनी का मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया है, जिसकी बैटरी एक बार चार्ज करने से वह 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
साहू जी ने बताया कि उन्हें पहले कहीं भी आने-जाने में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। शारीरिक कष्ट की वजह से उन्हें काफी तकलीफ होती थी तथा अपनी मर्जी से कहीं आने-जाने में दिक्कत होती थी। मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल मिलने से उनके जीवन का राह अब आसान हो गई है। वह अपनी मर्जी से कहीं भी आ-जा सकते हैं अब किसी और ज्यादा सहारे का जरूरत नहीं पड़ती।
33 वर्षीय सनत साहू ने बताया कि वे अपने माता-पिता, तीन भाई और उसका परिवार, अपनी पत्नी तथा एक 2 वर्ष की बिटिया के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं। उनके परिवार का मुख्य व्यवसाय कृषि है। वे कृषि और मनरेगा से होने वाले कार्य से जीवन यापन करते हैं। उनकी पत्नी भी दिव्यांग हैं तथा लाठी के सहारे ही चल पाती हैं। घर में ही रहकर वह सिलाई-कढ़ाई करती है, जिससे कुछ आय अर्जित हो जाता है। निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत उन्हें एक लाख रूपये की राशि भी प्राप्त हुई है। इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं का भी उन्हें समय-समय पर लाभ मिलता रहा है। श्री सनत ने बताया कि दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा हैं। निशुल्क उपकरण मिलने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने राज्य सरकार एवं समाज कल्याण विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।