अक्कू रिजवी/ कांकेर। आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली राज्य के 20 जिला पर संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ छ.ग. के तत्वावधान में किया गया है । 31 मार्च 2018 को साक्षर भारत कार्यक्रम में प्रेरक को बाहर कर दिया गया था तब कांग्रेस पार्टी द्वारा लिखित रुप में प्रेरकों को सरकार बनने पश्चात पुनः रोजगार की बात कही गई थी । साथ ही चुनावी वादा पत्र पर भी प्रेरकों को रोजगार की बात का उल्लेख किया गया है । प्रेरक संघ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में उनके वजन के बराबर रक्तदान का घोषणा किया व रायपुर पर 360 यूनिट रक्तदान भी किया पर मुख्यमंत्री जी समय आभाव में मंच तक नहीं पहुंच पाए । प्रेरक आज तक उनका इंतजार कर रहे हैं । पर सरकार उन्हें गोलमोल जवाब देकर न्याय करेंगी की बात कहकर ही टालती रही है । कांकेर पर 772 प्रेरक हैं , जिनको कांकेर जिला के अंतर्गत आने वाले सभी विधायक अनुसंशा पत्र भी प्रदान कर चुके हैं । प्रेरकों का कहना है कि हम पुनः ज्ञापन प्रदान कर रहे हैं , जहां मुख्यमंत्री महोदय , पंचायत मंत्री टी.एस. सिंह देव जो लिखित रुप में प्रेरकों को रोजगार की बात कहे हैं साथ ही सभी विधायकों को निवेदन किया जा रहा है कि इस सत्र में प्रेरकों का मांग रखे प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने कहा कि हमारे प्रेरकों का रोजगार का वादा सरकार पूर्ण करे वरन 10 दिन बाद अनिश्चित कालीन धरना पर प्रेरक चले जाएंगे , जिसका जवाब देही सरकार के साथ स्थानीय विधायकों का होगा , क्योंकि हमारा मांग सदन पर रखने में हमारे विधायक पीछे रह जाते हैं , जबकि वादा साथ देने का कहते हैं ।
प्रेरक संघ ने एक सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली कर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा..
