- अवैध शराब 6560 प्रकरण
- 5 करोड़ 71 लाख 63 हजार के अवैध शराब जप्त
- 7 राज्यों का अवैध शराब छत्तीसगढ़ में अवैध बिकते पकड़ाया
रायपुर : भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज विधानसभा में अवैध शराब के विक्रय वदर्ज प्रकरणों को लेकर प्रश्न किया । उन्होंने अपने प्रश्न में आबकारी मंत्री से जानना चाहा की 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2021 तक अवैध शराब के कितने प्रकरण के दर्ज हुए कितनी राशि की शराब जप्त हुई । कौन कौन से प्रदेश के शराब जप्त हुए क्या शासकीय शराब दुकान में अन्य राज्यों के शराब विक्रय का प्रकरण सामने आया है । तो कितने दुकानों और जिलों में कितने अधिकारियों के खिलाफ क्या क्या कार्रवाई की गई है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने लिखित उत्तर में बताया कि प्रदेश में 6560 अवैध शराब के प्रकरण दर्ज किए गए हैं जप्त शराब की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 71 लाख 63 हजार रुपये है । प्रदेश में मध्य प्रदेश, हरियाणा , महाराष्ट्र , चंडीगढ़, पंजाब अरुणाचल प्रदेश उड़ीसा तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, झारखंड, के शराब छत्तीसगढ़ के 308 स्थानों पर अवैध रूप से बेचते पकड़े हैं । अभी तक 4 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है वह एक जिला आबकारी अधिकारी को कारण बताओ पत्र जारी किए गए हैं ।।