Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

Crime News: बर्थडे बॉय की हत्या का खुलासा: दोस्त ने ही कार से रौंदकर उतारा मौत के घाट, चौंकाने वाली वजह आई सामने…

Share this

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में हुए बर्थडे बॉय की हत्या (Birthday Boy Ka Murder) की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने उसके ही दोस्त को गिरफ्तार किया है, जिसने उसे कार से रौंदकर मौत के घाट उतारा था। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वो बड़ा हैरान कर देने वाली है।

युवक ने दोस्त को कार से रौंदकर मार डाला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना पटना थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त को उसके बर्थडे पर कार से रौंदकर मार डाला। इसकी पीछे की वजह ये थी कि उसने उसके पिता को पार्टी की जगह के बारे में बता दिया था। वहीं घटना के बाद से वो फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके अन्य दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

जन्मदिन पर पिकनिक मनाने गया था मृतक

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रितेश सिंह (15) के रूप में की गई है, जो कि 4 जनवरी को आरोपी विद्या चंद्र साहू और अन्य दोस्तों के साथ जन्मदिन के अवसर पर पिकनिक बैकुंठपुर स्थित झुमका डेम गया था। यहां उन्होंने जमकर शराब पी और मस्ती की। वहीं जब वे रात 8 बजे के आसपास पटना गांव पहुंचे, तो आरोपी विद्या चंद्र साहू ने शराब दुकान में सूमो कार रोकी और शराब पी।

इस बात से नाराज होकर उतारा मौत के घाट

इसी दौरान रितेश ने आरोपी के मोबाइल से उसके ही पिता को कॉल करके ये बता दिया कि वह पटना में है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने गुस्से में रितेश को कार से रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

घटना के बाद पुलिस ने मृतक के 4 दोस्तों को हिरासत में लिया, जिन्होंने पूछताछ में पूरा खुलासा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी विद्या चंद्र साहू को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस इस घटना में उसके अन्य दोस्तों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *