प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

रायपुर DEO कार्यालय में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप

Share this

रायपुर । शहर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में शनिवार देर रात अचानक आग लगने से प्रशासनिक और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आग मुख्य रूप से कार्यालय के डॉक्यूमेंट स्टोर रूम में लगी, जहां रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने से आसपास के क्षेत्र में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और एहतियातन बिजली सप्लाई कटवाई गई, ताकि आग और न फैल सके। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्टोर रूम में रखे कई अहम दस्तावेज अब दोबारा प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है, जिससे शिक्षा विभाग के कामकाज पर असर पड़ने की आशंका है।

DEO कार्यालय के कर्मचारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या स्टोर रूम में रखी सामग्री से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने आग की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है, जो नुकसान का आकलन करने के साथ ही जिम्मेदारियों की भी जांच करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि जली हुई फाइलों और दस्तावेजों को डिजिटल माध्यम से पुनः तैयार करने की कोशिश की जाएगी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सभी कार्यालयों में अग्नि सुरक्षा और रिकॉर्ड प्रबंधन की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *