बलौदाबाजार। जिले के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आदेश जारी कर 76 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। आदेश में 4 उप निरीक्षक, 8 सहायक उप निरीक्षक, 45 प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षक शामिल हैं। सभी को जिले के विभिन्न थानों, चौकियों, यातायात शाखा, पुलिस सहायता केंद्रों एवं रिजर्व केंद्रों में नई तैनाती दी गई है। गौरतलब है कि यह जिले में हाल के दिनों में किया गया दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है। इससे पहले 31 दिसंबर को भी थाना प्रभारियों के स्तर पर तबादला आदेश जारी किया गया था।



