देश दुनिया वॉच

CG- छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई!…दो विदेशी महिला हिरासत में, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला…..

Share this

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने दो विदेशी महिलाओं को हिरासत में (Videshi Mahilayen Hirasat Me) लिया है। ये दोनों महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली है, जो वीजा खत्म होने के बाद भी कई सालों से यहां रह रही थी। वहीं पुलिस अब उनके दस्तावेज खंगाल रही है और उनसे पूछताछ भी जारी है।

दो विदेशी महिलाएं पुलिस की हिरासत में

यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। दरअसल, पुलिस ने उज्बेकिस्तान की रहने वाली दो महीलाओं को हिरासत में लिया है, जो कि वीजा खत्म होने के बाद भी कई सालों से रायपुर में रह रही थी। वहीं पुलिस अब महिलाओं से पूछताछ में जुट गई है और उनके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

उज्बेकिस्तान की रहने वाली है दोनों महिलाएं

दरअसल तेलीबांधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो विदेशी महिलाएं कई सालों से रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में VIP रोड स्थित एक होटल में रह रही है, जिनके वीजा को लेकर शक है। ऐसे में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। वहीं जब दोनों महिलाओं से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वे उज्बेकिस्तान की रहने वाली है।

नियमों के उल्लंघन पर की जाएगी कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, जिन दो विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, वे दोनों उज्बेकिस्तान की रहने वाली है और वीजा खत्म होने के बाद भी लंबे समय से रायपुर में रह रही है। इसके साथ ही उनका कहना है कि यदि वीजा नियमों के उल्लंघन की पुष्टी होती है, तो विदेशी नागरिकता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूरी जानकारी दी जाएगी।

सरपंच की हत्या के दो शूटर रायपुर से गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में पंजाब पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की हत्या के मामले में फरार दो शूटरों को रायपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अब शूटरों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी में हैं।

हत्या कर दोनों शूटर फरार

पंजाब पुलिस के मुताबिक, तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव से आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह 4 जनवरी को लड़की पक्ष की ओर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट में गए थे। इसी दौरान वहां पहुंचे दो आरोपियों उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे।

पंजाब पुलिस ने रायपुर में दी दबिश

हत्या की वारदात के बाद पंजाब पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों की तलाश के लिए तकनीकी उपकरणों का सहारा लिया, तो पता चला कि दोनों शूटर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस ने यहां दबिश देते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब दोनों शूटरों को कोर्ट में पेश कर ट्राजिंट रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *