देश दुनिया वॉच

नगर निगम ने होटल किया सील, पॉश होटल के 21 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हडकंप

Share this

मुंबई। मीरा भायंदर नगर निगम (एमबीएमसी) ने शनिवार को घोडबंदर के एक होटल के 21 कर्मचारियों को कोविड -19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद होटल को 4 मार्च तक सील कर दिया है. अब उन मेहमानों और ग्राहकों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जो कर्मचारियों के संपर्क में आए थे. यह होटल घोड़बंदर रोड, काशीमिरा में स्थित है. यहां गुजरात और आस-पास के क्षेत्रों के गेस्ट आते हैं.

एमबीएमसी के वार्ड अधिकारी स्वप्निल सावंत ने कहा, “हमारी मेडिकल टीम ने तुरंत होटल के आसपास के क्षेत्र में स्थित सभी होटलों, बार, ढाबों, रेस्तरां और अन्य भोजनालयों में आक्रामक परीक्षण अभियान शुरू किया, 21 कर्मचारियों के कोविड -19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो भोजनालयों को सील कर दिया गया.”

सावंत ने कहा कि कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए लोगों को इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि अन्य को क्वारंटाइन में रखा गया है और परीक्षण अभियान जारी है. नागरिक निकाय ने पिछले हफ्ते 112 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें सिर्फ शनिवार को 65 मामले हैं. सावंत ने कहा कि केसलोड 26,730 तक पहुंच गया है, जिसमें से 25,544 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि इस सप्ताह कोई मौत नहीं हुई है, मीरा-भायंदर में कुल टोल शनिवार तक 801 है.

हमने नागरिकों से नियमित रूप से स्वच्छता का पालन करने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. एमबीएमसी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे वायरस के मामूली लक्षण दिखाई देने के बाद भी खुद का टेस्ट करवाएं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *