प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री ने नाम संसदीय सचिव बंजारे को सौंपा ज्ञापन

Share this

संजय महिलांग/ नवागढ़ : सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक नवागढ़ के द्वारा प्रांत स्तरीय आह्वान पर 21-2 -2021 को नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के संसदीय सचिव एवं विधायक श्री गुरुदयाल बंजारे जी के निज सचिव कुजूर सर को सहायक शिक्षक फेडरेशन नवागढ़ ब्लाक के द्वारा वेतन विसंगति पदोन्नति एवं क्रमोन्नति तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु माननीय श्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा गया! ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल गोयल उपाध्यक्ष अनिल जांगड़े सचिव राकेश सोनवानी कोषाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत एवं सहायक शिक्षक फेडरेशन नवागढ़ के शिक्षक साथी बृजपाल सिंह डाहीरे संजय जांगड़ेप्रकाश दोहरे महेश कुमार सिन्हा प्रकाश राजपूत अनिल कुमार बंजारे कांता प्रसाद जांगड़े हेमलाल ध्रुव ओमप्रकाश नवरंग मालिक राम टंडन कैलाश साहू नंदकुमार साहू किशोर कुमार देवांगन विशंभर साहू सुनील कात्रे संजय टंडन सुनील दत्त पात्रे भगत बंजारे सीताराम जांगड़े टीकाराम जांगड़े मनमोहन वैष्णव महेंद्रु मुकेश मंडावी धनलाल बांधे दशरथ राजपूत कुलेश्वर यादव चंद्र कुमार कुर्रे गणेश्वर साहू मोहन बलिराम बलिराम ठाकुर गजेंद्र कुमार साहू नीलकमल घृतलहरे मेनू राम गाओ रे लाल निषाद दिनेश साहू एवं मिडिल स्कूल के हमारे विशेष रुप से सहयोग हमारे संघ को देते हुए राजेंद्र आत्रे चेतन चतुर्वेदी जानी मारकंडे कामता प्रसाद जांगड़े नीलकंठ आनंद शामिल होकर ज्ञापन सौंपा गया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *