प्रकाश नाग/ फरसगांव : प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगांव में अंदकुरी गांडा समाज के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर जिला स्तरीय सरस्वती पूजा व भव्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पूरे बस्तर संभाग से सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए जहां गांव की महिलाओं व बालिकाओं द्वारा सैकड़ों की संख्या में कलश यात्रा निकाली गई जिसके बाद गायत्री परिवार के द्वारा यज्ञ कर के कार्यक्रम का शुरुआत किया गया वहीं समाज के द्वारा एक जोड़े का विवाह भी करवाया गया।
इस विषय पर समाज के जिलाध्यक्ष मंगुराम मरकाम ने बताया कि हर बार हम लोग शहरी क्षेत्र में यह कार्यक्रम रखते थे लेकिन पहली बार दूरस्थ अंचल ग्राम देवगांव में जिला स्तरीय कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र भर से सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। समाज के उत्थान के लिए लगातार हम लोग अलग-अलग जगहों पर इस प्रकार का कार्यक्रम रखते हैं । इस वर्ष समाज मे गरीब परिवार के लोगो को आदर्श विवाह हेतु 71 जोड़ों के द्वारा आवेदन दिया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केवल एक ही जोड़े का विवाह करवाया गया। इस विवाह में लड़का- राजेश कोर्राम निवासी भण्डारसिवनी ( कोंडागांव) व वधु दयमंती बघेल निवासी कंदसरा (बस्तर) परिणय बंधन में बंध गए।
कार्यक्रम के दौरान समाजिक पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों व समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जहां पूरे बस्तर संभाग के अलग अलग क्षेत्रों से समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्य रूप से अंदकुरी गांडा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कुलदीप, प्रांतीय सचिव सुशील दर्रो, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नवल कोर्राम, अंदकुरी गांडा समाज जिलाध्यक्ष मगुराम मरकाम, उपाध्यक्ष रामदेव कोर्राम समेत समाज के कई पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।