नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू और एसपी श्री मोहित गर्ग समेत पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी ट्रैफ़िक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बाइक पर निकले। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने बाइक चलाया, कलेक्टर पीछे बैठे। ज़िले में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने और उनका पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली निकाली गई।
सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।