प्रांतीय वॉच

नारायणपुर के ऐतिहासिक मेले की तैयारियां शुरू

Share this
  • कलेक्टर ने की माता मावली मेला की तैयारियों की समीक्षा
नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : बस्तर अंचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक माता मावली मेला 2021 की तैयारियां शुरू हो गयी है। इस मेले का आयोजन इस महीने की 10 तारीख से शुरू होगा, जो 5 दिनों तक चलेगा। इसके लिए आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों, सहित गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने माता मावली मेले का पूजा पाठ के लिए सामग्री प्रदाय, आमंत्रण पत्र, समारोह स्थल पर पंडाल व साज-सज्जा, दुकानदारों के लिए आवश्यक पंडाल, बेरिकेटिंग, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल और साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा के लिए समुचित इंतजाम के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, वार्ड पार्षदों सहित जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मेले की व्यवस्था को और बेहतर करने अपने-अपने सुझाव दिये। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, वनमण्डलाधिकारी श्री एन.आर. खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि मेला में स्थानीय लोकनर्तक दलों के अच्छे रूचिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायें। उन्होंने घटना-दुर्घटना की आशंका को देखते हुए स्थल पर फायर ब्रिगेड को 24 घंटे तैनाती और स्वास्थ्य अमले को एंबुलेंस सहित उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पवित्र माता मावली मेले में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आम जनता को जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। जिनमें पुलिस विभाग, वन, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, जनसंपर्क, रामकृष्ण मिशन आश्रम, बांस शिल्प, क्रेडा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मत्स्य, पशुपालन, शामिल है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *