प्रांतीय वॉच

साहू समाज द्वारा मैनपुर साहू सदन में विशाल बैठक का आयोजन

Share this
  • जिलाध्यक्ष भुनेश्वर साहू व राजिम मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ महेन्द्र साहू के आतिथ्य में नये पदाधिकारियों का किया गया चुनाव

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थानीय साहू सदन में रविवार को तहसील साहू समाज द्वारा एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया। साहू समाज द्वारा आयोजित इस बैठक समाज के प्रबुध्द जनो की उपस्थिति मे समाज के विकास व जिला संगठन के निर्देश पर नये कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि व सभापति के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष साहू समाज भुनेश्वर साहू, राजिम मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ महेन्द्र साहू, संरक्षक राजिम भक्तिन माता नंदू साहू, सचिव पाण्डुका तहसील विरेन्द्र साहू, विशेष अतिथि संयुक्त सचिव प्रदेश साहू समाज ईश्वरी साहू, जिला उपाध्यक्ष साहू समाज टीकम चंद साहू, महासचिव खोनन साहू, प्रचार सचिव ओमप्रकाश साहू, सुरेश साहू, संरक्षक साहू समाज मैनपुर रामस्वरूप साहू के नेतृत्व में तहसील साहू समाज के नये कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमें साहू समाज के प्रमुख जनो ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु देवचरण साहू, उपाध्यक्ष खगेश्वर साहू, छन्नू साहू, कोषाध्यक्ष खेलन साहू, सचिव पितांबर साहू, सहसचिव लोचन साहू, अंकेक्षण पंचराम साहू एवं संगठन मंत्री रामजी साहू को बनाया गया। साहू समाज के नव गठित पदाधिकारियों का समाज जनो ने स्वागत किया जहां पदाधिकारियों ने समाज हित मे कार्य करने का शपथ लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष साहू समाज भुनेश्वर साहू ने कहा कि साहू समाज का हर एक व्यक्ति अपने आप मे सक्षम है और समाज को विकास की दिशा मे आगे बढा रहे है हमें अपना संगठन बनाकर ही सभी कार्यो को करना है आर्थिक रूप से सभी समाजजनो का सहयोग साहू समाज का प्रमुख उदेश्य रहा है। उन्होने साहू समाज द्वारा विभिन्न किस्म के वृक्षो का रोपण करने समाजजनो को आव्हान किया। राजिम मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ महेन्द्र साहू ने सभी समाजिक जनो के सहयोग से समाज हित व विकास के लिये कार्य करने प्रेरित किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से साहू समाज के गोवर्धन राम साहू, लोचन साहू, कीर्तन साहू, धर्मेंद्र साहू, महेंद्र साहू, रामसिंह साहू, नरेंद्र साहू, खुशी राम साहू, सुकलाल साहू, जागेश्वर साहू, रामजी साहू, लालाराम साहू, रामगुलाल साहू, बाबूलाल साहू, खिलावन साहू, तरुण साहू, रामसुंदर साहू, छोटेलाल साहू, रामलाल साहू, धनेश्वर साहू, कोमल साहू, तेजूराम साहू, विसेशर साहू, पितांबर साहू, ओम प्रकाश साह,ू नंदू साहू, भुवन साहू, झगरूराम साहू, रोहित साहू, बालाराम साहू, रूपेश साहू, लोकनाथ साह,ू मुरारीलाल साहू, पुरुषोत्तम साहू, दयाराम साहू, डोमार साहू, लक्ष्मण साहू, रामाधीन साहू, भूपेंद्र साहू, रामचंद्र साहू, पूरन साहू, चेतनराम साहू, रमेश साहू, राकेश साहू, रामचरण साहू, बाबूलाल साहू, मोहन साहू, रमेश साहू, भागवत साहू, घनश्याम साहू, मानसिंह साहू, कीर्तन साहू, समाज सेवक दुर्जन साहू, जोहन साहू, उमाशंकर साहू, धनीराम साहू सहित समाज के प्रमुख जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सहसचिव रूपेश साहू ने किया व आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष घनश्याम साहू ने किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथो सम्मानित होने वाले रामस्वरूप साहू का साल श्रीफल के साथ समाजजनो द्वारा सम्मानित किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *