प्रकाश नाग/ केशकाल : धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग बालक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार पिछले कुछ समय से मृतक के पैर में दर्द होने के कारण तनाव में आकर आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल धनोरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी नाबालिग बालक ने सोमवार की सुबह घर से कुछ दूर खेत मे स्थित पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसे देखते ही आसपास के लोगों ने तत्काल मृतक के परिजनों व पुलिस को मामले की सूचना दी। धनोरा थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतारा जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर उक्त बालक के पैर में दर्द था जिसके वजह से उसने तनाव में आकर आत्महत्या की है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
- ← उपजाऊ भूमि में आलू और नारियल की ले रहे फसल, अच्छी पैदावार से शत प्रतिशत आमदनी की उम्मीद
- अभ्यारण्य क्षेत्र के रहवासियो ने मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन →