प्रांतीय वॉच

रिंकू शर्मा हत्या में आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

Share this

स्वपनिल तिवारी/पिथौरा। बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के आरोपियों को फांसी कि सजा को मांग को लेकर आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सर्व हिन्दू समाज ने एस डी एम राकेश गोलक्षा को सौंपा।एवं रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर जिला सह कार्यवाहक नंदकुमार साहू ने इस घटना की निन्दा करते हुवे आरोपियों को फांसी देने की मांग की।रामजन्म भूमि तीर्थ अभियान के नगर संयोजक स्वप्निल तिवारी ने कहा राम मंदिर निर्माण निधि संकलन में लगे रिंकू शर्मा को कुछ लोगो के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी और धमकी के बाद भी बात न मानने पर उनके द्वारा यह कृत्य किया गया है हिन्दू युवकों के ऊपर लगातार षडयंत्र पूर्वक हमले व हत्या किये जा रहे है ये सभी घटनाएं सम्पूर्ण देश भर में हिन्दू समाज में चल रहे देशव्यापी षडयंत्र को दर्शाती है जिसे रोकना अति आवश्यक है आरोपियों को तत्काल फाशी होने चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा बजरंग दल प्रखंड संयोजक तरुण साहू राम मंदिर निर्माण समिति खंड संयोजक मन्नूलाल ठाकुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल रैदास गोयल महामंत्री आशीष शर्मा भाजपा अ ज जा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रियरंजन कोसरिया सुरेंद्र पाण्डेय आलोक त्रिपाठी दुलिकेशन साहू निशु माटा अजय डड़सेना ए बी वी पी नगर संयोजक सौरभ अग्रवाल नवीन साहू नानू सोनी केतन वर्मा सहित सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *