- हर क्षेत्र में भूपेश सरकार पूरी तरह फेल है…!!
- बजट से किसान भाई पूरी तरह खुश है..!!
- मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव क्या मुख्यमंत्री लायेगा , मुख्यमंत्री क्या मेडिकल कॉलेज खुलेगा , मेडिकल कॉलेज हम लाए प्रमाण है ….. मोहन मंडावी….!!
- पत्रकारों की सुरक्षा कानून पर बोले मोहन मंडावी वादा किया है , निभाना चाहिए…!!
- मोदी जी देश के लिए काम कर रहे हैं , वह बहुत ही प्रशंसनीय है पूरे देशवासियों की इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए…!!
अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मोहन मंडावी ने आज एक पत्रकार वार्ता में पार्टी की नीति के अनुसार वक्तव्य देते हुए केंद्रीय बजट को श्रेष्ठ बता कर उसे विकास का बजट बताया तथा यह कहकर वित्त मंत्री की प्रशंसा की कि उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत भारी रकम स्वीकृत की है, जितनी पहले कभी नहीं हुई थी इस बजट पर अमल होने से भारत आत्मनिर्भर हो सकता है सांसद मोहन मंडावी ने केंद्र सरकार की किसान नीति तथा तीन नए किसान कानूनों का भी बचाव किया और कहा कि इन कानूनों से किसानों को फायदा ही है । छत्तीसगढ़ का टमाटर उत्पादक किसान अपना उत्पादन ₹2 किलो में भेजता है और रोता है क्योंकि स्थानीय बिचौलिए उसे लूटते हैं ,केंद्र ने ऐसा कानून बना दिया है कि बिचौलिए नहीं लूट सकेंगे और किसान देश में कहीं भी जाकर अपनी फसल बेचकर कर अच्छे धाम प्राप्त कर सकेगा किसान आंदोलन के बारे में सांसद ने कहा कि यह केवल विपक्ष का हल्ला है जिसके कारण प्रदर्शन वगैरह हो रहे हैं और लोग परेशान हो रहे हैं । किसानों को यह सब बंद करके सरकार की बात माननी चाहिए और तीनों कानूनों पर अमल करने में सहयोग देना चाहिए । इसमें किसानों का फायदा ही फायदा है । पत्रकारों के बारे में उनकी सुरक्षा तथा सरकार से टकराव आदि के विषय में पूछने पर सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि पत्रकार ना होतो हमें सही समाचार कहां से मिलेंगे..? अतः यदि कोई सरकार पत्रकारों पर अत्याचार करती है, वह गलत करती है हमारे छत्तीसगढ़ में कई जगह पत्रकारों के साथ मारपीट हुई है । उन्हें अनावश्यक सजा दी गई है , थाना कचहरी जेल आदि से परेशान किया गया है यह नहीं होना चाहिए। हमारे हाजी पत्रकारों के साथ अत्याचार किया गया है उन्हें थाने के सामने लाकर मां बहन की गाली देते हुए मारपीट किया गया है और ऐसा करने वालों को आज तक पार्टी से निकाला भी नहीं गया है। सांसद महोदय ने अपने प्रत्येक उत्तर में मोदी सरकार तथा नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और बार-बार कहा कि वे देश को विकास की ओर ले जा रहे हैं।