प्रांतीय वॉच

पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

Share this
  • जिले की 8 केन्द्रों पर की गई थी 2588 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, 318 अभ्यर्थी अनुपस्थित
  • कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
  • पहली बार अपने जिले में पेपर देने का मौका पाकर परीक्षार्थियों में खुशी की लहर
  • नेत्रहीन दिव्यांग ने भी दी परीक्षा
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : छात्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा आज यहां जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित आस-पास बनाये गए 8 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। परीक्षा दो पालियों में हुआ। प्रथम पाली में सवेरे 10 से 12 बजे तक सामान्य  अध्ययन और दूसरी पाली में अपरान्ह 3 से 5 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट का था। प्रारंभिक परीक्षा में बलौदाबाजार जिले से बैठने के लिए 2588 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराये थे । इसमें से 2270 परीक्षार्थियों ने आज जिले के 8 परीक्षा केन्द्रों पर पर्चा दिये। 318 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों के प्रतिशत 12.29 और उपस्थित लोगों का प्रतिशत 87.71 रहा है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सवेरे दो परीक्षा केन्द्रों- डीके कॉलेज और पण्डित चक्रपाणि स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। वे इन केन्द्रों का दौरा कर परीक्षार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।  कोविड प्रोटोकॉल की प्रावधानों का पालन के साथ व्यवस्थित तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुआ है। कलेक्टर ने पंडित चक्रपाणि स्कूल में परीक्षा दे रहे नेत्र से दिव्यांग परीक्षार्थी  से भी मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली। लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग को अलग से कमरे में बिठाकर सह-लेखक की सुविधा प्रदान की गई है। पीएससी की परीक्षा अपने ही जिले में दिलाने का मौका मिलने पर छात्रों और अभिभावकों में खुशी का भाव देखा गया।  कसडोल विकासखण्ड के ग्राम मोहतरा निवासी सुरेश दास मानिकपुरी ने बलौदाबाजार जिले में परीक्षा केन्द्र बनाने पर खुशी जाहिर की। पण्डित चक्रपाणि स्कूल में उनका परीक्षा केन्द्र था। दूसरी बार वे पीएससी की परीक्षा दे रहे हैं।  उन्होंने बताया कि पिछली बार उन्हें रायगढ़ जिले में परीक्षा केन्द्र आबंटित हुआ था। रायगढ़ के अपने गांव से अत्यधिक दूर होने पर उन्हें एक दिन पहले पहुंचना पड़ा था। आर्थिक और मानसिक परेशानी अलग से हुई थी। बिलासपुर जिले के ग्राम बसन्तपुर निवासी कुमारी सेवक बाई पैकरा पहली बार परीक्षा देने बलौदाबाजार पहुंची थी। अपने भतीजे के साथ सवेरे बाइक से ही परीक्षा देने पहुंची पैकरा ने बताया कि बड़े शहरों में परीक्षा केंद्र ढूढने में ही काफी समय व्यतीत हो जाता है। लवन निवासी अनिता मनहर ने भी बलौदाबाजार में पहली दफा पर्चा देकर खुशी जाहिर की।  उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा का पर्चा भी यहां आयोजित होने चाहिए।परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर इस बार थोड़ा कठिन आया है।अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री बजरंग दुबे, एसडीएम श्री महेश राजपूत, सहायक आयुक्त श्री बीके राजपूत, उप संचालक कृषि श्री मोनेश साहू, तहसीलदार गौतम सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *