यामिनी चंद्राकर/ छूरा: छूरा ब्लाक के ग्राम पंचायत दादरगाँव पुराना के आश्रित ग्राम कारीदादर में 14 तारीख को समस्त ग्रामवासियो द्वारा एक साथ मिलकर मातृ पितृ दिवस मनाया गया इस अवसर पर ग्रामवासियो द्वारा ग्राम के समस्त माता पिता को ग्राम में स्थित सार्वजनिक रंग मंच पर इकठ्ठे होकर माता पिता की पूजा अर्चना करते हुए श्रीफल व साड़ी भेट कर सम्मान किया गया इस मौके पर रात में ग्राम के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर चन्द्रिका प्रसाद पंच,वेद बाई पंच,शालिक राम ग्राम पटेल,ग्राम अध्यक्ष मिलन ठाकुर,उपाध्यक्ष तुलाराम बघेल,कोसाध्यक्ष दुकालू राम,सलाहकार थानु राम ध्रुव,ग्राम सचिव बलराम निषाद,उपसचिव खोबाहरा साहू,प्रीतम राम,दौलत राम,विद्याचरण,भारत राम,दुखित राम,टीकाराम साहू, श्यामलाल यादव,रमेश्वरी बाई,धनेश्वरी बाई,ईश्वरी बाई,जानकी बाई,द्वारिका बाई,उमा चन्द्राकर,पैंकिंन बाई,सुखबाई,महेतरीन बाई,रजनिबाई, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
ग्राम कारीदादर में ग्रामवासियो द्वारा माता पिता का पूजन कर मनाया मातृ पितृ दिवस

