रायपुर। असम के शिवसागर से राहुल गांधी के साथ अपने ट्वीटर हैंडल में फोटो साझा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि वो राहुल गांधी के साथ शिवसागर में आयोजित जनसबा में मौजूद हैं और यहां उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता अपनी स्वयं की सरकार को बहुत याद कर रही है। परिवर्तन तय है, असम की अस्मिता अब असम की जनता स्वयं बचाएगी।
असम की अस्मिता अब असम की जनता स्वयं बचाएगी, परिवर्तन तय है : सीएम भूपेश बघेल

