रायपुर — भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर के ई-सेल और बिज़नेसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में “फाउंडर्स मिक्सर” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजा के साथ हुआ, जिसने पूरे आयोजन को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक शुरुआत दी।
इस अवसर पर 55 से अधिक स्टार्टअप संस्थापकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें IIM रायपुर, IIIT रायपुर और NIT रायपुर के छात्र भी शामिल रहे।
कार्यक्रम में प्रो. अशापूर्णा बरूआ, जो भारत की प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं IIM रायपुर की प्रोफेसर हैं, ने उद्यमिता और अर्थशास्त्र पर अपने विचार साझा किए।
साथ ही, प्रो. सत्य सिबा दास, जो IIM रायपुर के डीन एवं प्राध्यापक हैं, ने नवाचार और नेतृत्व पर एक प्रेरक सत्र लिया।
बिज़नेसगढ़ के सह-संस्थापक डॉ. डोमेंद्र सिंह गंजीर ने इस अवसर पर रायपुर और छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप एवं फाउंडर डेटाबेस निर्माण के प्रयासों पर अपने विचार रखे, जिससे क्षेत्रीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाने की दिशा में एक नया कदम उठाया जा सके।
कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थापकों, विद्यार्थियों और शिक्षाविदों के बीच नेटवर्किंग, विचार-विमर्श और सहयोग को बढ़ावा देना था।
ई-सेल, IIM रायपुर की टीम द्वारा किए गए उत्कृष्ट आयोजन और सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया।
यह आयोजन सभी उपस्थित प्रतिभागियों के लिए सीख, प्रेरणा और नए अवसरों का संगम साबित हुआ।