माँ नष्टी मंदिर में दिवाली का उत्सव — सच्चिदानंद तीर्थ जी महाराज ने बच्चों संग बांटी खुशियाँ
बिलासपुर। शंकर नगर स्थित माँ नष्टी मंदिर परिसर में दिवाली के अवसर पर रविवार को एक प्रेरणादायी और हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। श्री चक्र महामेरु पीठम के पीठाधीश सच्चिदानंद तीर्थ जी महाराज के सान्निध्य में 100 बच्चों को फटाके, नए कपड़े और मिठाइयाँ वितरित की गईं।
दिवाली पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान पूरे माहौल को उत्सवमय बना रही थी। बच्चों को सुरक्षित फटाके, रंग-बिरंगे वस्त्र और स्वादिष्ट मिठाइयाँ दी गईं, जिससे उन्होंने दिवाली की खुशियों को नए अंदाज में महसूस किया।
सच्चिदानंद तीर्थ जी महाराज ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि त्यौहार केवल उत्सव का प्रतीक नहीं, बल्कि प्रेम, सहयोग और एकता का संदेश देने का माध्यम भी हैं।
मंदिर परिसर में हुए इस आयोजन की लोगों ने प्रशंसा की और कहा कि ऐसी पहल से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी भाईचारे की भावना मजबूत होती है।
आयोजन की झलकियाँ —
100 बच्चों को फटाके, वस्त्र और मिठाई वितरित
मंदिर परिसर में दिखा उल्लास और उत्साह का माहौल
समाजसेवी भावना से प्रेरित आयोजन की क्षेत्रवासियों ने सराहना की
विज्ञापन📢📢