देश दुनिया वॉच

CGWATCH गायक कुमार शानू सिंगिंग कंपटीशन में राकेश रोशन शाह को मिला प्रथम स्थान

Share this

CGWATCH गायक कुमार शानू सिंगिंग कंपटीशन में राकेश रोशन शाह को मिला प्रथम स्थान

बिलासपुर

गायक कुमार शानू के जन्मदिन के अवसर पर एक शानदार शो भारती स्टूडियो व्यापार विहार में आयोजित किया गया सिंगिंग टेलेंट ग्रुप द्वारा ऑर्गेनाइज्ड यह 1008 वा रिकॉर्ड शो था इसके स्पॉन्सर Ms film production and company bilaspur deorikhurd के महेश शर्मा थे ।

इस कार्यक्रम में बाहर की भी प्रतियोगी शामिल थे सिंगिंग टैलेंट ग्रुप के डायरेक्टर नईम खान ने बताया अंचल के बाहर से कोरबा, दीपिका ,जांजगीर ,चांपा अकलतरा ,मस्तूरी सीपत ,रायपुर और चकरभाटा, तखतपुर धमतरी के प्रतियोगी शामिल हुए शो के अंत में 5 सुपर सिंगर को मेडल से नवाजा गया ।
गायक कलाकारों में लकी रायपुर, सरजू रत्नाकर दीपिका, ऋषि पुरी गोस्वामी, क्रांति जटवार , एजाज बख्श,ये सुपर सिंगर थे फिर टॉप 3 की बारी आई इसमें फर्स्ट राकेश रोशन शाह को सम्मानित किया गया आखिर में सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया इसमें सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन शाह भी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *