अभय नारायण राय व सीमा पांडे का निष्कासन रद्द
बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के बाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में प्रवक्ता अभय नारायण राय और पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा पांडे का छह वर्ष के लिए निष्कासन किया गया था।
अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर इनका निष्कासन रद्द कर दिया गया है। पीसीसी महामंत्री मालकित सिंह गेंदु ने निष्कासन तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का पत्र जारी किया।
दोनों नेताओं ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का आभार व्यक्त किया और पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।