- महापौर के अध्यक्षता में सुना गया मुख्यमंत्री लोकवाणी की 15वीं कड़ी
- कोरोनाकाल में भी जनहित की योजनाओं का हुआ सफल संचालन-महापौर
आशीष जायसवाल/रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने लोकवाणी कार्यक्रम के 15 वीं कड़ी में आज उपयोगिता निर्माण,जनहितैषी अधोसंरचनाये,आपकी अपेक्षा में,विषय पर राज्य की जनता से सुझाव एवम विचार सुने,जिसमे जनहित पर किये जा रहे राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं और कार्यप्रणाली को आम जनता के द्वारा सुना गया।जैसा कि किसी समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिये आवश्यक मूलभूत भौतिक एवम संगठनात्मक संरचना की आवश्यकता होती है उसी तारतम्य में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि जनता के सुझाव एवम विचार से सरकार को भी कार्यप्रणाली के लिये एक मार्ग मिलता है जिसके आधार पर जनता के हित अधोसंरचना को योजनाओं को क्रियान्वित किया जाता है।जैसे शिक्षा के क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित होने से सरकारी स्कूल के निर्धन बच्चे भी अपना कैरियर बना सकेंगे,कृषि उद्यानिकी के साथ कौशल विकास,पर्यटन विकास को बढ़ावा मिला,सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी अंतर्गत गौधन न्याय योजना से राज्य के किसान और स्व सहायता समूह की महिलाएं गोबर बेचकर आर्थिक रूप से समृद्धशाली बन रहे है।सिंचाई और बिजली के लिये किसान निश्चिन्त हो गए है, मुख्यमंत्री ने बिजली के लिये कहा कि हमे सिर्फ उत्पादक राज्य नहीं बने रहना है बल्कि उपभोक्ता भी बनना है,मैं नहीं चाहता कि हमारे राज्य के बहुमूल्य संसाधनों का उपयोग करके देश और दुनिया खुशहाल हो जाएं और छत्तीसगढ़ के लोग हमेशा संघर्ष ही करते रहें, मेरा मानना है कि बांध बने तो नहर नालियों का निर्माण उसके साथ हो बिजली का उत्पादन ठीक से हो तो उसे कारखानों अस्पतालों घरों दफ्तरों खेतों में पहुंचाने के लिए पूरा नेटवर्क सिस्टम पहले से तैयार हो।इस प्रकार लोकवाणी के माध्यम से निर्माण कार्यो को जनहित में करने और राज्य के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनने मुख्यमंत्री के द्वारा संदेश दिया गया।
आज निगम सभागार में जानकी काटजु की अध्यक्षता में एमआईसी सदस्य विकास ठेठवार,कमल पटेल,नगर अध्यक्ष शाखा यादव,अमृत काट्जू समेत नगर निगम के अधिकारी एवम कर्मचारी गण उपस्थित रहे। लोकवाणी कार्यक्रम सुनने के पश्चात महापौर जानकी काटजू ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के लोकवाणी में आज अधोसंरचना का विषय था जिस पर उनका उद्देश्य जनहित में ही निर्माण कार्यो को बढ़ावा देना था,सभी क्षेत्रो में राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसका प्रतिसाद जनता को मिल रहा है।गोधन न्याय योजना से पूरा राज्य लाभान्वित हो रहा है गोबर से गोधन योजना लाना आर्थिक समृद्धि साली को परिलक्षित करता है। कोरोनाकाल में भी राज्य सरकार ने हर वर्ग के हित में योजनाबध्द तरीके से कार्य किया है,मैं उनके सहयोग के लिये उन्हें साधुवाद देती हूँ।