मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत गोना के गोठान मे इन दिनो जय बूढादेव स्व सहायता समूह के द्वारा तैयार किया गया वर्मी कंपोस्ट खाद का छनाई कार्य कृषि विभाग के मार्गदर्शन में चल रहा है। प्रेस विज्ञप्ति में ग्राम पंचायत गोना के सचिव रामेश्वर ध्रुव ने बताया कि गोठान निर्माण का कार्य एजेंसी वन विभाग है। अभी तक गौठान में 23,856 किलोग्राम गोबर की खरीदी हो गया है। जिनका समयानुसार वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया जा रहा है।।
गोठान ग्राम गोना में वर्मी कंपोस्ट खाद समूह द्वारा हो रहा तैयार
