टीकम निषाद/ देवभोग। लगातार ग्रामीणों के साथ अधिकारियों द्वारा सड़क पर हुई मरम्मत को बचाने के लिए चैन वाली ड्रिल मशीन के अलावा ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगाने के बाद भी बेधड़क हैवी गाड़ियां चल रही है। जिससे चमचमाती सड़क पर काफी बुरा असर देखने को मिल रहा है ।चंद महीना पहले निषटीगुड़ा सहित आजू-बाजू गांव में प्रधानमंत्री सड़क का मरम्मत किया गया है। लेकिन अब ओवरलोड वाहनों के दौड़ने से मरम्मत में लगी मटेरियल उखड़ कर बिखरने लगी है। सबसे ज्यादा ड्रिल मशीन ट्रक सड़क को खराब कर रहे है। चैन वाली ड्रिल मशीन पर डामर चिपक कर उखड रहा है। जबकि बमुश्किल नदी पार सड़कों की मरम्मत हो पाई है ।ऐसे में क्षेत्र के गांव-गांव में जल पहुंचाने के लिए केबल बिछाने में उपयोग ड्रिल मशीन को मरम्मत सड़क में उतारने से काफी खराब असर पड़ रहा है । क्योंकि सड़क किनारे का हिस्सा पूरी तरह खराब होने के कगार पर पहुंच जाता है। जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों द्वारा भी कईयों बात है ड्रिल मशीन का इस्तेमाल कम करने के लिए कहां गया इसके अलावा विभागीय अधिकारियों ने भी हैवी ड्रिल मशीन को नई मरम्मत सड़क पर चलाने से मना किया लेकिन जल्द केबल बिछाने की हुड मे ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारी मरम्मत सड़क की बली चढ़ाने पर उतारू हो गए हैं
ओवरलोड गाड़ी के चलते आवागमन से मरम्मत की चमचमाती सड़क खराब
