प्रांतीय वॉच

छूरा ब्लाक पीड़ित कमार परिवार को भी आर्थिक सहायता व सरक्षण दिया जाए : पिलेश्वर नेताम

Share this
  • सामान्य घटना में एक ही कमार जनजाति के दो महिलाओं की मौत हो जाती है जिसमे प्रशासन द्वारा एक कि सहायता करना और दूसरे की खबर भी नही लेना प्रशासनिक भेदभाव को दर्शाता है
यामिनी चंद्राकर/ छूरा : गरियाबंद जिले मे कमार जनजाति के दो महिलाओ कीं प्रसूति के दौरान मृत्यु हो गयी जिसमें एक छुरा ब्लॉक के खरखरा निवासी देवकी बाई और एक महिला कुल्हाड़ीघाट की बल्दीबाई की नाती बहु की मौत हुई थी जिसमे प्रशासन द्वारा छुरा ब्लॉक के प्रसूता कीं कोई आर्थिक मदद नही कीं वहीं रेडक्रॉस सोसायटी के मदद सें कुल्हाड़ी घाट कीं महिला के परिजनो क़ो 50हजार कीं आर्थिक सहायता देकर मदद कीं समान घटना मे एक कीं सहायता करना और एक कीं खबर भी नही लेना प्रशासनिक भेदभाव क़ो दर्शाता हैं। उक्त आरोप कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी ने लगाया है और इस तरह भेदभावपूर्ण नजरिए पर रोक लगाने की मांग करते हुए खरखरा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम धरमपुर के पीड़ित कमार परिवार क़ो भी सरकारी मदद मुहैया कराने कीं मांग जिला प्रशासन सें कीं हैं। उल्लेखनीय है कि छूरा ब्लाक के ग्राम पंचायत खरखरा के आश्रित ग्राम धरमपुर निवासी शंकर लाल कमार की धर्मपत्नी देवकी बाई गर्भवती थी 18 जनवरी को रात में पेट मे अचानक दर्द होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छूरा ले जाया गया जहा गर्भवती महिला को कुछ दवाई व इंजेक्शन देकर डाक्टरो द्वारा महासमुंद के लिए रिफर कर दिया  महासमुंद सरकारी अस्पताल के डाक्टरो ने बिना कुछ किये रायपुर पंडरी स्थित जिला अस्पताल ले जाने को कहा तब गर्भवती महिला को रायपुर स्थित जिला अस्पताल पंडरी में भर्ती कराया गया जहा 19 जनवरी को देवकी बाई कमार ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया लेकिन बच्चे को जन्म देने के 4 दिन बाद 22 जनवरी की रात करीब 1 बजे देवकी बाई कमार की मृत्यु राजधानी के पंडरी स्थित जिला अस्पताल में हो गई मृत्यु पश्चात अस्पताल प्रबंधन द्वारा रात में ही 102 शव वाहन से देवकी बाई के शव को उनके गृह ग्राम छूरा ब्लाक के धरमपुर के लिए रवाना कर दिया गया। वही विशेस पिछड़ी जनजाति के शंकर लाल कमार ने बताया कि उनकी पत्नी के इलाज के दौरान उन्हें खून की कमी के चलते खून की जरूरत पड़ने पर खून के लिए 1050 रुपये दिया गया साथ ही उनकी मृतक पत्नी के शव लाने वाले 102 वाहन चालक को 600 सौ रुपये देना बताया। शंकर लाल कमार ने आगे बताया कि अस्पताल प्रबंधन  द्वारा उनकी पत्नी और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र 21 दिन बीत जाने के बाद भी नही दिया गया है 22 जनवरी को उनकी पत्नी की मौत राजधानी रायपुर पंडरी स्थित सरकारी अस्पताल में हो गई थी उनकी पत्नी की मृत्यु प्रमाण पत्र और अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र के लिए 12 फरवरी को वे राजधानी पंडरी स्थित जिला अस्पताल गए लेकिन उनको प्रमाण पत्र के लिए दूसरे दिन बुलाया गया यहां यह बताना लाजमी है कि शंकर लाल कमार अति पिछड़ी कमार जनजाति से है और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है मेहनत मजदूरी करके वे अपना और परिवार का जीवनयापन करते है और उनके निवास ग्राम से राजधानी की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है और बार बार जाना संभव नही है रायपुर में कोई जान पहचान नही होने के कारण वहां रुकना भी सम्भव नही है इसलिए उन्हें बिना जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र लिए ही वापस घर लौटना पड़ा।इस घटना की जानकारी जब नगर के एक समाज सेवक मनोज पटेल मिली तब वे धरमपुर स्थित पीड़ित कमार परिवार की सुध ली साथ ही बच्चे के लिए दुधपावडर कुछ कपड़े देते हुए बच्चे के बालिग होते तक भरण पोषण की जिम्मेदारी लेते हुए बच्चे के मुफ्त इलाज के लिए नगर स्थित लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल से कार्ड भी जारी करवाया गया। मगर इस पूरे घटना में जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित कमार परिवार का किसी भी तरह सुध न लेने को लेकर कमार विकास अभिकरण सदस्य पिलेश्वर नेताम ने इसे कमारो के  बीच भेदभाव बताते हुए धरमपुर निवासी पीड़ित कमार परिवार को भी आर्थिक मदद देने की मांग की है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *