प्रांतीय वॉच

संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने ग्रामीणों को कृृषि सामग्री का किया वितरण

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। दिनांक 12.02.2021 को ग्राम बांसपत्तर वि.ख. नरहरपुर में कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन शिशुपाल शोरी संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र कांकेर द्वारा ठेमा बाबा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर मालार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विधायक शोरी द्वारा धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कर आने वाले समय में लेम्पस खोलने पर विचार करने की बात कही, साथ ही नरवा गरवा घुरवा बाडी पर ग्रामवासी को विस्तृत जानकारी दी गई व ग्रामवासी के समस्याओं पर जल्द निराकरण करने का अश्वसान दिए। एस.आर.शोरी अनुविभागीय कृषि अधिकारी कांकेर द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत कर एनजीजीबी गौधन न्याय योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। एल.एन.नेताम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरहरपुर द्वारा कृषि यंत्र वितरण, कृषि यंत्र के उपयोग, फसल अवशेष न जलाने के संबंध में जानकारी दी गई। जी.एस. शोरी कृषि विकास अधिकारी नरहरपुर द्वारा लधु धान्य फसल लेने, ग्रीष्मकालीन उड़द, मूंग फसल पर जानकारी दी गई। विधायक श्री शोरी, कृषि सभापति एवं जनप्रतिनिधि के हाथों 3 ग्राम के 194 किसानों को डीजल, पेट्रोल पंप, उड़द, मूंग, मक्का बीज, उडावनी पंखा, स्प्रीकंलर पाईप का वितरण किया गया। इस दौरान सुुुकलाल शोरी विधायक प्रतिनिधि, महेन्द्र यादव जिला कांग्रेस प्रवक्ता, रोहिदास शोरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरहरपुर, श्रीमती संजूलता नेताम अध्यक्ष न.पं.नरहरपुर, श्रीमती कांति पटेल सभापति कृषि स्थायी समिति नरहरपुर, श्रीमति केशन्तीन शोरी सरपंच ग्राम पंचायत बांसपत्तर, एवं अन्य जनप्रतिनिधि, बलदेव शोरी, रोशन निषाद व किसान भाई ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *