प्रांतीय वॉच

युवक के मृत्यु के 20 दिनों बाद भी पुलिस नही तलाश पाई अज्ञात आरोपी को

Share this
  • परिजनों ने नगरी थाना पहुँच कर आरोपी व वाहन को जल्द तलाशने लगाई गुहर
  • 15 जनवरी को गोरेगाँव में हुये सडक दुर्घटना में घायल , युवक की 23 जनवरी को हुई थी मौत
  • मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे एकलौते चीराग को कार ने मारी ठोकर
  • सर में गम्भीर चोट आने से कोमा में रायपुर के DKS अस्पताल के आई सी यु में ईलाज के दौरान मौत हुई
  • मृतक युवक, मजदूरी कर परिवार का करता था भरण-पोषण

राजशेखर नायर/ नगरी। नगरी के ग्राम बोडरा निवासी युवक गोविंद यादव पिता जयचंद यादव, मजदुरी कर 15 जनवरी की शाम 6 बजे के आस-पास ,सायकल चलाकर धर वापस लौट रहा था। रास्ते में गोरेगाँव तालब के पास तेज रफ्तार नगरी की ओर जा रही, कार ने जबरदस्त ठोकर मार फरार हो गया। युवक के सर पर गंम्भिर चोट की वजह रा DKS रायपुर, अस्पताल के आई सी यु में ईलाज के दौरान 23 जनवरी को मौत हो गई। युवक के मौत के बाद 20 दिन गुजर जाने के बाद भी नगरी पुलिस अज्ञात वाहन को तलाशने में नाकाम रही। शनिवार को ग्राम बोडर्रा के सरपंच, नरेन्द्री नेताम, उपसरपंच पन्ना लाल, आदेश कुमार, काम देव, टीकम ध्रुव, पद्मिनी बाई, कचरा बाई, निर्मला बाई संतोषी बाई मृतक युवक के परिजनो ने नगरी थाना प्रभारी से भेंटकर न्याय की गुहार लगाई। मृतक नाबालिग युवक की धरेलु स्थित बेहद खराब है। पिता की मानसिक रोग से पीडित है। पुरे धर के लालन-पालन की जिम्मेदारी युवक ही मजदुरी कर निर्वाह करता था। ऐसे मे परिवार के मुसिबतों का जैसे पहाड टुट पढा है। ग्रामीणों ने बताया दुर्घटना स्थल में क्षतिग्रस्त वाहन कार के प्राप्त टूटे टुकड़ों को नगरी पुलिस के हवाले कर दिया गया था

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *