* CGwatch रतनपुर मे अल्प समय के लिए रुके सचिन पायलट
वासित अली
रतनपुर,,,, सचिन पायलट कोरबा से बिलासपुर जाते समय अल्प समय के लिए रतनपुर महामाया चौक पर रुके जहां पर रतनपुर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के द्वारा आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया, कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनका स्वागत सत्कार महामाया चौक पर किया गया,,
सचिन पायलट के काफिले मे कारों की लंबी कतारो के साथ सचिन पायलट की कार का ड्राइविंग सीट पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस बाबा नजर आए,, एक ही गाड़ी में वरिष्ठ पांच नेता मौजूद रहे जिसमें विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू।
रतनपुर महामाया चौक पर क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव सबसे पहले सचिन पायलट का अपने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी माला से स्वागत किया,,
उसके बाद दीपक बैज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा में वोट की गड़बड़ी का भाजपा ने चुनाव जीता है जिसका उजागर हो चुका है इसको लेकर हमारे केंद्रीय नेतृत्व में जो अभियान चलाया है,,, वोट छोड़ गद्दी छोड़,, कार्यक्रम में आप सभी ने अभूतपूर्व स्वागत किया है उसके लिए सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तन मन लगाकर कार्य करना होगा,।
अल्प समय के लिए सचिन पायलट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने लोकसभा में देवेंद्र यादव जी को जो मजबूती प्रदान की उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं उन्होंने कहा कि हार जीत अपनी जगह है लेकिन हमारे नेता,कार्यकर्ता एकजुट एक मजबूती के साथ रहे यह मायने रखता है आने वाले 2028 में लोकसभा विधानसभा में आप हमें भारी बहुमत से जिताएंगे और हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व,,, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे व हमारे नेता राहुल ने जो अभियान चलाया है “”””वोट चोर,गद्दी छोड़””” उसको हम सबको हस्ताक्षर अभियान चलाकर आगे बढ़ाना है जिससे वोट के अधिकार से कोई वंचित न रहे,, इसलिए हमें मजबूती से काम करना होगा अंत मे उन्होंने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और उसकी टीम को बधाई देते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गए।
उनके काफिले में वरिष्ठ नेताओं में,,, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस बाबा,मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, देवेंद्र यादव, दिलीप लहरीया, विधायक अटल श्रीवास्तव, रतनपुर के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।