रवि सेन/ बागबाहरा : शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में एलुमनी एसोसिएट के गठन पश्चात आज प्रथम बैठक महाविद्यालय परिसर में सम्प्पन हुआ जिंसके बाद बैठक में विस्तार रूप से आगामी दिनों में महाविद्यालय के विकास की रूपरेखा बनाई गई जिसमें विकास कार्य एवं रचनात्म कार्य कराया जाना सर्व सम्मति से पारित किया गया। इसी कड़ी में आगामी 16 फरवरी बसंत पंचमी के दिन 1963 से लेकर 2020 तक महाविद्यालय में अध्ययन कर चुके समस्त पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में जो पूर्व छात्र है जो आज समाज मे प्रतिष्टित है और नौकरी या व्यवसाय के छेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है ऐसे प्रतिभावान लोगो का सम्मान किया जाना है। उक्त जानकारी एलुमनी एसोसिएट के सचिव भाविक शार्वा ने दी है इस बैठक में पुष्पेंद्र चन्द्राकर , देवेश साहू , कमलेश चिंदा , भोजनाथ देवांगन , दुर्गा सागर , तरुण व्यवहार , चंद्रकला आदिल , खोमन साहू , राहुल सलूजा उपस्थित रहे है ।
बागबाहरा कालेज में पुराने प्रतिभावान छात्रों का होगा सम्मान
