बड़ी खबर- माननीय माननीय हाईकोर्ट से भयभीत और घबराये हुवे स्कूल शिक्षा विभाग के बिना मान्यता प्राइवेट स्कूलों के संरक्षक अधिकारियों ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित अवैध/बिना मान्यता के संचालित केपीएस जैसे हजारों स्कूलो की जानकारी मंगवाई है.
राजीव गुप्ता,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन और उनके पदाधिकारी कहते थे कि प्री-प्राइमरी स्कूलों को मान्यता की न तो आवश्यकता है न ही प्रावधान अब ख़ुद राजीव गुप्ता अपने उन्ही फर्जी स्कूलों मालिको से उन्ही फर्जी स्कूलों की जानकारी मंगवाने में मजबूर है.
मेरी लड़ाई का लाभ पूरे प्रदेश के लाखों छात्रों और उनके परिजनों को मिलेगा और खासकर ग़रीब,वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर छत्तीसगढ़िया छात्रो को मिलेगा.