छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला बड़ा तोहफा – 7 एएसपी को मिला आईपीएस अवार्ड
रायपुर। राज्य पुलिस सेवा में लम्बे समय तक तैनाती देने वाले अधिकारियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के 7 एडिशनल एसपी को आईपीएस अवार्ड प्रदान किया है। आदेश जारी होने के बाद अब इन अफसरों को बैच अलॉट कर नई और बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
इन अफसरों को मिला आईपीएस अवार्ड
पंकज चंद्रा
श्वेता सिन्हा
वेदव्रत सिरमौर
विमल कुमार बैंस
हरीश पांडे
भावना पांडे
राजश्री पांडे
पिछले साल भी मिले थे 7 अफसर
गौरतलब है कि पिछले साल भी राज्य पुलिस सेवा के 7 अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आईपीएस अवार्ड मिला था। इनमें उमेश चौधरी, मनोज खिलाड़ी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाडू़ राम ठाकुर का नाम शामिल था।