तखतपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, कई घायल
बिलासपुर। तखतपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में गुरुवार को छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।मिली जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि पहले हाथापाई हुई और फिर लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट की इस घटना से आसपास के लोग भी सहम गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ छात्रों के शरीर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। साथ ही स्कूल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि घटना की सटीक वजह और आरोपियों की पहचान के लिए अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है।