प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

वोट चोरी विवाद पर CM साय का पलटवार – “हारते ही EVM पर ठीकरा फोड़ती है कांग्रेस”

Share this

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाने के बाद राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाना उचित नहीं है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “जब उनके (कांग्रेस) पक्ष में नतीजे आते हैं, तब सब ठीक रहता है। लेकिन जब विपक्ष हारता है तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं और आयोग पर सवाल उठाते हैं।”

दरअसल, सीएम साय रविवार शाम दो दिवसीय जशपुर दौरे के बाद रायपुर लौटे। रायपुर पुलिस ग्राउंड में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने अपने दौरे की जानकारी साझा करते हुए बताया कि जशपुर में महतारी वंदन की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया गया और महिला स्व सहायता समूह की 12 महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ई-रिक्शा वितरित किए गए। साथ ही तीन विकासखंडों में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का शुभारंभ भी किया गया।

अगर आप चाहें तो मैं इस खबर का एक और ज्यादा तीखा और हेडलाइन-फ्रेंडली वर्ज़न भी तैयार कर सकता हूँ, जो वेबसाइट पर ज्यादा क्लिक खींचेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *