
युवकों की सराहनीय पहल-“”संकट में फंसे मवेशी को मुसीबत से बचाया
बिलासपुर। बीते दिवस को जापानी लकड़ी टाल, राजकिशोर नगर मोपका चौक के पास एक अत्यंत मार्मिक घटना सामने आई, जहाँ एक मवेशी का सिर दो पत्थर की दीवारों के बीच बुरी तरह फंस गया। मवेशी की पीड़ा देख कर राहगीर चिंतित हो उठे थे, परंतु कोई उपाय नहीं सूझ रहा था।इस बीच गजानन कार सर्विस से अद्वित सिंह और लकी नामदेव ने यह दृश्य देखा और तुरंत मानवीयता का परिचय देते हुए सभी मैकेनिकों को बुलाकर बुरी तरह से फंसे बैल को बचाने का कार्य आरंभ कर दिया।
काफी देर तक लगातार प्रयासों के बावजूद जब बैल का सिर नहीं निकला, तब लकी नामदेव ने सूझबूझ दिखाते हुए कार में प्रयुक्त होने वाले जैक का सहारा लिया। फिर जैक को दोनों दीवारों के बीच मजबूती से लगाकर धीरे-धीरे स्थान बनाया गया, जिससे बैल का सिर सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। बैल को सकुशल देख सभी की आंखों में राहत और संतोष की झलक दिखाई दी। यह घटना मानवता, करुणा और त्वरित निर्णय लेने की एक उत्कृष्ट मिसाल बन गई। स्थानीय लोगों ने अद्वित सिंह और लकी नामदेव उनकी पूरी टीम की खुले दिल से सराहना की ।
