15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर महानायक किशोर कुमार की याद में होगा गीत प्रतियोगिता
बिलासपुर।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के गायक कलाकारों के मंच प्रदान करने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए तथा महानायक किशोर कुमार के जन्मदिन के अवसर पर गायक कलाकारों द्वारा अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
एवरग्रीन म्यूजिकल इवेंट ग्रुप के राजेश ने बताया कि इस गायन प्रतियोगिता में प्रदेश के गायक कलाकारों के साथ-साथ छालीवुड फिल्मी कलाकारों का भी समावेश होगा।
ऑर्गेनाइजर राजेश ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार सत्यम चौक स्थित स्कूल के प्रांगण में गायन प्रतियोगिता किया जाना है इस प्रतियोगिता में किशोर कुमार, रफी साहब, लता मंगेशकर, आशा भोंसले ,आदि अन्य गायक के गीत भी प्रतियोगी गा सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतियोगी ऑर्गेनाइजर से 975 2529090 से संपर्क कर सकते हैं प्रवेश शुल्क₹300 निर्धारित की गई है। आयोजक ने आव्हान किया कि ऑडिशन चालू हो गया है शीघ्रता शीघ्र अपना स्थान निर्धारित करें।