प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

डीजीएम की मौत : सड़क हादसे में अडानी के डीजीएम की दर्दनाक मौत, ऐसे हुए हादसे के शिकार

Share this

रायगढ़। जिले से सड़क हादसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शहर के ढिमरापुर के जिंदल रोड में सड़क हादसे में अडानी के डीजीएम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बनारस का रहने वाला था। सूत्रों के मुताबिक शहर के ढिमरापुर के जिंदल रोड स्थित एनआर कंपनी के खतरनाक मोड़ के पास सफेद रंग की फोर्ड फिगो क्लासिक (क्रमांक – सीजी 13 सीए 0416) अचानक बेकाबू होकर रोड किनारे जा टकराई। इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही उसे चला रहे शख्स के सिर में गंभीर चोंटे आने पर खून बहने लगा। चूंकि, सड़क हादसे का शिकार शख्स चंद सांसें लेते ही बेहोश हो गया, इसलिए राहगीरों ने मौके इसकी सूचना पुलिस को दी।

वहीं, गश्त पर निकली पुलिस ने कार चालक को नजदीकी ओपी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल लेकर गए तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त उत्तरप्रदेश के बनारस निवासी सत्यनारायण सिंह पिता मृत्युंजय सिंह (46 वर्ष) के तौर पर हुई। छानबीन में यह बात भी सामने आई कि सत्यनारायण सिंह समीपस्थ ग्राम बड़े भंडार स्थित अडानी कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर सेवारत थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *