रायपुर। राजधानी से लगे औद्योगिक क्षेत्र उरला में दो लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने दृष्टया कमरे में धुंआ भरने से घटना होने की बात कही है। औद्योगिक क्षेत्र उरला के अछौली में स्थित हीरा पावर विकास फेरोलाइज में बुधवार की सुबह सर्वेंट क्वाटर में मैकेनिकल के फीटर और सिक्योरिटी गार्ड बेहोश की हालत में मिले। उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान अमित त्रिपाठी भिलाई और सुखलाल बिलाईगढ़ बलौदाबाजार ने दम तोड़ दिया। इस मामले में उरला थाना टीआई अमित तिवारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला कमरे में धुंआ भरने के कारण दम घुटने से इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक एक ही कमरे में रहते थे और सर्द मौसम के कारण उन्होंने आग तापने के लिए सिगड़ी जलाई थी और सो गए थे। कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड भरने के कारण मौत हो गई। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
उरला की फैक्ट्री में दो लोगों की कमरे में धुंआ भरने से मौत, पीएम के बाद मौत का चल पायेगा कारण
