बिलासपुर वॉच

तेलुगु संयुक्त समाज कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्ष वी मधुसूदन राव, सचिव जे जगन राव नियुक्त

Share this

तेलुगु संयुक्त समाज कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्ष वी मधुसूदन राव, सचिव जे जगन राव नियुक्त

बिलासपुर|तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति बिलासपुर के द्वारा एक अति आवश्यक बैठक रखी गई इस बैठक की अध्यक्षता आर श्रीनिवास डब्बू भैया ने किया। इस बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष जी रविकन्ना ने सभी सदस्यों को जानकारी दी कि तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति का पैन कार्ड बन गया है। साउथ इंडियन बैंक में खाता खोला जायेगा। दिनांक 10 अप्रैल 2025 के बैठक में 35 सदस्यों की उपस्थित में सर्वसहमति से अध्यक्ष पद व्ही मधुसूनराव राव, सचिव जे जग्गनाथ राव एवं कोषाध्यक्ष जी रवि कुमार का चयन किया गया है। बैंक खाता खुलने के बाद अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के द्वारा ही बैंक खाता का देख-रेख, लेन-देन एवं समय समय पर हिसाब-खिताब का ब्यौरा सभी सदस्यों को दिया जायेगा।

वर्तमान अध्यक्ष व्ही मधुसूनराव के द्वारा तेलुगू समाज के भवन के निर्माण का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 जून को पर्यावरण दिवस के दिन वृक्षारोपण किया जावेगा। 27 जून को श्री जगन्नाथ स्वामी जी का रथयात्रा का स्वागत किया जावेगा।

श्री सत्य साईं बाबा जी का आने वाले 23 नवम्बर 2025 को 100 वां जन्म दिवस है। इस उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में पुट्टपर्थी से रथयात्रा पूरे देश भर में भ्रमण कर रहा है।बिलासपुर के श्री सत्य साईं समिति, तोरवा के रूट प्रभारी एस राजेन्द्र प्रसाद एवं जी सन्मुख राव के अनुसार सत्य साई बाबाजी का रथ बिलासपुर में 11 जुलाई को शहर में एवं 12 जुलाई को रेलवे परिक्षेत्र में श्री सत्यसाईं बाबा जी का रथयात्रा का भ्रमण होगा। इस रथयात्रा का स्वागत तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति के द्वारा रेल्वे स्टेशन चौक में भव्य स्वागत किया जावेगा।

इस बैठक में उपस्थित सदस्यगण जिसमें सर्वश्री आर श्रीनिवास राव (डब्बू भैया), व्ही मधुसूनराव, जे जग्गन, जी रविकन्ना, के वेंकेंट राव, व्ही रवि, एम श्रीनू, जी व्ही नरसिंगमूर्ति, एस गोविंद राव, जी सन्मुखराव, डी कृष्णा राव, एन रमन्नामूर्ति, व्ही राघवेन्द्र राव, बी मोहन राव, कमलेश कर्री, बुड्डा रामा राव, के हरि शंकर राव, ए गणपति राव, एम रवि, पी श्रीनिवास, एन संतोष राव, एन व्ही राजू, एस टी श्रीनिवासन, व्ही ए राव, ए व्ही एन मूर्ति, टी सूर्या राव, ई जनार्धन राव, नरेश कर्री, ए नरसिंग मूर्ति, राम कुमार एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
उपयुक्त जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष जी रविकन्ना द्वारा दी गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *