देश दुनिया वॉच

COVID-19: दुनिया में फिर होगी कोरोना की वापसी? सिंगापुर और हांगकांग में हजारों पॉजिटिव, भारत की बढ़ी टेंशन

Share this

सिंगापुर/हांगकांग/नई दिल्ली। एशिया में कोविड-19 संक्रमणों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। यह दुनिया के लिए डराने वाली खबर है। सिंगापुर और हांगकांग जैसे घनी आबादी वाले वित्तीय केंद्रों में मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे क्षेत्र में एक संभावित नई लहर की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि यह उछाल जनसंख्या की घटती प्रतिरोधक क्षमता और बूस्टर खुराक लेने वाले बुज़ुर्गों की कम संख्या के कारण हो सकता है।

COVID-19: सिंगापुर में कोविड प्रभावित मरीजों की संख्या में 30% की वृद्धि

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3 मई को समाप्त सप्ताह में कोविड-19 मामलों की अनुमानित संख्या 14,200 तक पहुंच गई, जो एक सप्ताह पहले के 11,100 मामलों की तुलना में लगभग 28% अधिक है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी करीब 30% की वृद्धि दर्ज की गई है।

COVID-19: हालांकि मंत्रालय ने कहा है कि वर्तमान में ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि वेरिएंट महामारी के दौरान पाए गए वेरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामक या गंभीर हैं। यहां NB.1.8 और LF.7 वेरिएंट फैल रहे हैं, जो कोरोना के वायरस JN.1 के वैरिएंट्स हैं। इन्हीं वेरिएंट्स के खिलाफ अपडेटेड टीकों का विकास किया गया है, हालांकि ये नए टीके भारत में उपलब्ध नहीं हैं।

COVID-19: हांगकांग में एक साल में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी और मौतें

हांगकांग के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र के अनुसार, कोविड संक्रमण “काफी उच्च” स्तर पर पहुंच चुका है। श्वसन नमूनों की पॉजिटिविटी दर एक साल में अपने उच्चतम स्तर 13.66% तक पहुंच गई है, जो चार सप्ताह पहले 6.21% थी. मई के आरंभ में शुरू हुए सप्ताह के दौरान हांगकांग में कोरोना से 31 लोगों की जान गई है, जो पिछले एक साल में सबसे अधिक हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *