नई दिल्ली: अक्षय तृतीया के ठीक एक दिन पहले सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है.अक्षय तृतीया का पर्व इस साल 30 अप्रैल को पड़ रहा है. इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ होता है. अक्षय तृतीया और शादी के सीजन के चलते सोने की मांग तेजी से बढ़ रही है. अगर आप भी इस अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका है. सोने की खरीदारी करने से पहल ये चेक कर लें कि आज आपके शहर में सोना-चांदी किस रेट पर मिल रहा है.
सोने-चांदी के ताजा रेट
बता दें कि पिछले दिनों सोने की कीमतों कई उतार चढ़ाव देखने को मिले है. हाल ही में सोने का भाव 1 लाख रुपये के पार चला गया था. लेकिन आज की कीमतों में कुछ गिरावट आई है. आज की कीमतों के हिसाब से आपके लिए सोना खरीदना काफी फायदेमंद रहने वाला है. है.ऐसे में अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको सोने-चांदी के ताजा रेट बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं…
देश के प्रमुख शहरों में 10 ग्राम सोने का रेट
देश के अलग-अलग शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के कीमतों में आज 600 रुपये से ज्यादा की कमी आई है. देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरट सोने की कीमत 97,693 रुपये प्रति 10 ग्राम , बैंगलुरू में सोने की कीमत 97,535 रुपये प्रति 10 ग्राम,चेन्नई में सोने की कीमत 97,541 रुपये प्रति 10 ग्राम, कोलकाता में 97,545 रुपये प्रति 10 ग्राम, मुंबई में सोने की कीमत 97,547 रुपये प्रति 10 ग्राम है.वहीं, देश के अलग अलग राज्यों में 22 कैरट के 10 ग्राम सोने के दामों में भी गिरावट आई है. देश के प्रमुख शहरों जैसे बैंगलुरू में 89,405रुपये प्रति 10 ग्राम ,चेन्नई में 89,411 रुपये प्रति 10 ग्राम, दिल्ली में 89,563 रुपये प्रति 10 ग्राम, कोलकता में 89,415रुपये प्रति 10 ग्राम ,मुम्बई में 89,417 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.