उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमें एक महिला ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपने ही पति की नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरकर करीब 50 किलोमीटर दूर एक सुनसान खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका प्रेमी और इस वारदात का दूसरा आरोपी फरार है।
➤ हत्या की खौफनाक साजिश
यह मामला देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव का है। रविवार की दोपहर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को एक बड़ा सूटकेस पड़ा हुआ दिखा। जब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो अंदर एक युवक का शव मिला। शव की पहचान नौशाद के रूप में हुई जो पास के भटौली गांव (मईल थाना क्षेत्र) का रहने वाला था।
➤ नौशाद की पहचान और जांच की शुरुआत
सूटकेस में कुछ दस्तावेज मिलने के बाद शव की पहचान नौशाद के रूप में हुई। नौशाद सऊदी अरब में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। वहीं पुलिस को शुरू से ही नौशाद की पत्नी पर शक था। जब महिला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की पूरी साजिश कबूल कर ली।
➤ पति बना ‘बाधा’, इसलिए रच दी हत्या की साजिश
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका अपने ही रिश्ते के भांजे से लंबे समय से अवैध संबंध था लेकिन पति नौशाद के विदेश से लौटने के बाद वह इन रिश्तों में बाधा बनने लगा। इससे नाराज होकर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शनिवार रात को नौशाद की हत्या कर दी।
हत्या के लिए उन्होंने एक धारदार हथियार का इस्तेमाल किया। वारदात के बाद शव को एक बड़े सूटकेस में बंद किया और उसे 50 किलोमीटर दूर एक खेत में ले जाकर फेंक दिया।
➤ पुलिस का बयान और कार्रवाई
देवरिया के पुलिस अधीक्षक (SP) विक्रांत वीर और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अरविंद कुमार वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है।
फिलहाल महिला को हिरासत में ले लिया गया है और प्रेमी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।