रायपुर। रायपुर के उरला थाना क्षेत्रांतर्गत गुमा स्थित स्कॉन इस्पात कंपनी पास हुये ट्रक एवं एम.एस.ब्लेड़ लोहा चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपीयो को गिरफ्तार किया हैं। बता दें, गुमा स्थित स्कॉन इस्पात कंपनी के सामने से दिनांक 29-30.01.21 की दरम्यानी रात ट्रक क्रमांक सी जी/04/जे ई/0546 एवं ट्रक में भरे एम.एस. ब्लेड लोहा 20.130 एम.टी. चोरी की घटना को अंजाम दिये थे। आरोपी जितेन्द्र सिंह बाजूला चोरी की घटना का मास्टर माइंड हैं। आरोपी जितेन्द्र सिंह बाजूला पूर्व में भी मोबाईल चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी खुर्सीपार जिला दुर्ग के निवासी हैं।आरोपियों के कब्जे से चोरी क्रमांक सी जी/04/जे ई/0546 एवं ट्रक में भरे एम.एस. ब्लेड लोहा 20.130 एम.टी. जप्त किया गया है।
- ← सरकारी स्कूल में बार बालाओं का डांस और शराब पार्टी, अफसर ने कहा- नहीं है जानकारी
- BJP महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, सीमा संतोष साहू को बनाया गया रायपुर शहर जिला अध्यक्ष →