प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

BREAKING : EOW की कार्यवाही: वन विभाग के कर्मचारी के घर से मिले 26 लाख 63 हजार 700 सौ कैश, कई अहम दस्तावेज भी बरामद

Share this

सुकमा : जिले में आज EOW ने 12 जगहों पर छापा मारी की कार्यवाही की जिसमें सीपीआई नेता एवं पूर्व विधायक मनीष कुंजाम सहीत वन विभाग के प्रबंधक एवं डीएफ़ओ ऑफिस में पदस्थ कर्मचारी शामिल है, हालाँकि सीपीआई नेता के घर मे छापे पर सीपीआई नेताओं बदले की राजनीति करार दिया है।

वहीं छापेमारी के कार्यवाही के पश्चात EOW ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा के वन मंडलाधिकारी अशोक कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विभाग के अधिकारियों एवं वन मंडल से संबंधित विभिन्न प्राथमिक लघु वनोपज समिति के प्रबंधकगण एवं पोशक अधिकारी गण के साथ मिलकर अपने अपने पदों का दुरुपयोग करते हुए आपराधिक षड्यंत्र कर वर्ष 2021 एवं 2022 सीजन के तेंदूपत्ता प्रोत्साहन परिश्रमिक हेतु संग्राहकों को प्रदान किए जाने वाली राशि क़रीब 7 करोड़ का एक बड़ा हिस्सा जो करोड़ों मे है संग्राहकों को वितरित न करते हुए आपस मे किसी अधिवक्त या अन्य माध्यम से आपराधिक कृत के तहत दुरूपयोग किया गया। उसमें से कुछ राशि निजी व्यक्तियों को दिया गया अपराध क्रमांक 26/2025 धारा 409,120 बी भादवी दिनांक 8/4/2025 दर्ज किया गया।

EOW एवं एसीबी ने बताया कि इसी तत्संबंध संदेहियों के निवास स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई, जिसमें सीपीआई नेता मनीष कुंजाम,डीएफ़ओ आफिस मे पदस्थ कर्मचारी राजशेखर पुराणिक एवं प्राथमिक लघु वनोंपज समिति के प्रबंधक गण शामिल हैं। EOW एवं एसीबी ने बताया के कार्यवाही मे संदेहियों के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध मे दस्तावेज,मोबाईल,एल्ट्रानिक उपकरण,बैंक खाते एवं नगद राशि 26 लाख 63 हज़ार 700 सौ रुपये नगद जप्त हुए।व्याधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *