देश दुनिया वॉच

थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेगा तहव्वुर राणा, भारतीय सीमा में दाखिल हुआ विमान

Share this

मुंबई :- मुंबई हमले के एक अहम आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उसका विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल हो चुका है और थोड़ी ही देर में वह राजधानी दिल्ली में लैंड करने वाला है। यह मामला इसलिए अहम है क्योंकि 26/11 मुंबई हमले के बाद से ही राणा भारत की जांच एजेंसियों के रडार पर रहा है। अमेरिका से प्रत्यर्पण की लंबी प्रक्रिया के बाद आखिरकार वह भारत लाया जा रहा है। तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उसे कड़ी निगरानी में लेकर भारत आ रही है। विमान अब भारतीय हवाई सीमा में प्रवेश कर चुका है। एनआईए ने इसके लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली पहुंचने के बाद राणा को कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर जांच एजेंसियां उससे मुंबई हमले के मामले में पूछताछ करेंगी।

कौन है तहव्वुर राणा?

तहव्वुर हुसैन राणा एक पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। उसका नाम 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के पीछे साजिश रचने वालों में शामिल रहा है। बताया जाता है कि राणा ने अपने दोस्त डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर भारत में हमलों की योजना बनाने में मदद की थी। अमेरिका की एक अदालत में हेडली ने राणा के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

2008 के मुंबई हमले से जुड़ा है नाम

26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस हमले में 160 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। तहव्वुर राणा पर आरोप है कि उसने हेडली को भारत में घुसपैठ और रेकी के लिए जरूरी दस्तावेज मुहैया कराए थे। जांच एजेंसियों के मुताबिक राणा की भूमिका संदिग्ध और गंभीर रही है।

कई सालों से चल रही थी कानूनी लड़ाई

भारत सरकार ने अमेरिका से तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित करने की मांग कई साल पहले की थी। लेकिन कानूनी प्रक्रियाओं और राणा की अपीलों के चलते यह मामला काफी लंबा खिंच गया। अमेरिकी अदालत ने अंततः भारत की मांग को स्वीकार कर लिया और अब वह भारत में जांच और सुनवाई का सामना करेगा।

दिल्ली पहुंचने के बाद तहव्वुर राणा को विशेष सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है या एनआईए उसकी रिमांड मांगेगी ताकि उससे पूछताछ की जा सके। जांच एजेंसी इस बात की भी तहकीकात करेगी कि राणा की भारत में और कौन-कौन से संपर्क थे और उसने हमले की योजना में कितनी सक्रिय भूमिका निभाई थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *