प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

सासू मॉम ने लगाया लव का तड़का, बेटी की शादी से 10 दिन पहले ही दामाद के साथ हुई फरार

Share this

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां अपनी ही बेटी की शादी से महज दस दिन पहले उसके होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई। हैरत की बात यह है कि महिला अपने साथ घर से करीब 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के जेवरात भी ले गई। इस घटना ने परिवार ही नहीं, पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मडराक क्षेत्र निवासी जितेंद्र कुमार की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को छर्रा निवासी राहुल नामक युवक से तय हुई थी। शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं, कार्ड बंट चुके थे और घर में जश्न का माहौल था। लेकिन 6 अप्रैल को जितेंद्र की पत्नी अपना देवी और दामाद बनने वाला राहुल अचानक गायब हो गए।

परिवार को शुरुआत में लगा कि वे किसी काम से बाहर गए होंगे, लेकिन जब अलमारी खोली गई तो होश उड़ गए। नकद और जेवरात गायब थे। तब जाकर परिजनों को शक हुआ और सच्चाई सामने आई कि सास-और-दामाद प्रेम संबंध में थे और दोनों साथ भाग गए हैं।

जितेंद्र कुमार ने बताया, “मेरी पत्नी उस लड़के से दिनभर मोबाइल पर बात करती थी—करीब 20-22 घंटे तक। मुझे शक हुआ था लेकिन बेटी की शादी की भागदौड़ में मैंने नजरअंदाज कर दिया। अब दोनों घर की इज्जत और जमा पूंजी लेकर फरार हो गए।”

घटना से सबसे ज्यादा आहत बेटी शिवानी हुई है। आंसुओं में डूबी शिवानी ने कहा, “मेरी मां ही मेरी सौतन बन गई। उन्होंने मेरी जिंदगी से सबकुछ छीन लिया। घर में अब 10 रुपये भी नहीं बचे। मेरे सपने चकनाचूर हो गए।”

परिवार ने मडराक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला गुमशुदगी के तहत दर्ज किया है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही है और जल्द ही कोई ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है।

यह घटना गांव में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। लोग इसे “कलयुग की प्रेम कहानी” का नाम दे रहे हैं। रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने वाली यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *